Skip to main content

HTML सीखने के लिए Right Tools and Skills की जानकारी.

 

HTML सीखने के लिए Right Tools and Skills की जानकारी.

 लेखक  RAVINDRA CHAUBEY

HTML को सीखने के लिए आवश्यक Tools और Skills क़े बारे में जानीए.

HTML Codes लिखने के लिए और HTML से Website बनाने से पहले ये जानना जरूरी है कि आप और आपका Computer HTML Codes लिखने के लिए बिल्कुल तैयार है? क्योंकि HTML को लिखने और HTML से Website बनाने के लिए कुछ Technical Skills और Tools की जरूरत पडती है. जिनकी सहायता से HTML Codes को लिखा और देखा जाता है.

इस Lesson में हम आपको HTML Codes को लिखने के लिए आवश्यक Technical Skills और कुछ जरूरी Right Tools के बारे में ही बताऐंगे. ताकि यह पक्का हो सके कि आप और आपका कम्प्युटर HTML Codes से Webpage बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस Lesson को हमने निम्न भागों में विभाजित किया है.

Table of Content


HTML लिखने के लिए आवश्यक Technical Skills

  1. Computer Fundamentals का ज्ञान – Knowledge of Computer Fundamentals
  2. Keyboard की जानकारी – Knowledge of Keyboard
  3. HTML लिखने के लिए जरुरी Right Tools
  • Text Editor
  • Web Browser

1. HTML लिखने के लिए आवश्यक Technical Skills

1. Computer Fundamentals का ज्ञान – Knowledge of Computer Fundamentals



HTML लिखने के लिए सबसे जरूरी है आपको Computer Fundamentals की Knowledge होनी चाहिए. इसके लिए आपको कुछ Computer Basics Functions के बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए. आपको कम्प्युटर को चालु करना, कम्प्युटर मे फोल्डर बनाना, कम्प्युटर में फाईल सेव करना, पहले से Save File को Open करना, किसी भी Computer Program को Run करना और उसे Close करना आदि Basics Tasks आना जरूरी है.

2. Keyboard की जानकारी – Knowledge of Keyboard



यदि आपको Computer Programming की जानकारी है तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे? कि Programming Languages की Coding की जाती है. इसी तरह HTML Language की भी Coding की जाती है. इसी तरह HTML Coding को HTML Tags के माध्यम से किया जाता है. जिसके लिए हमे की-बोर्ड का उपयोग करना पडता है. इसलिए आपको कम्प्युटर की-बोर्ड की जानकारी भी होना जरूरी है.

आपको की-बोर्ड में उपलब्ध बटनों (Keys) के नाम पता होना चाहिए और Keyboard Keys का उपयोग करना भी आना जरूरी है.

HTML लिखने के लिए जरुरी Right Tools



HTML के लिए जरुरी Right Tools के बारे में आपको सही जानकारी होना जरूरी है. क्योंकि कुछ लोग समझते है कि HTML Coding करने के लिए हमे बाहर से Tools खरीदने पडते है. लेकिन, ये बात बिल्कुल सही नही है. क्योंकि आपके कम्प्युटर में पहले से ही ये Tools उपलब्ध है. और आपको इनके लिए एक पैसा भी खर्च नही करना है.

तो आईए जानते है कि HTML Programing करने के लिए जरूरी Tools कौन-कौनसे है? और इन Tools का नाम क्या है? और ये Tools आपके कम्प्युटर में कहाँ उपलब्ध है?

1. Text Editor

HTML Document एक Simple Text File होती है. जिसके लिए हमें एक Simple Text Editor की जरूरत पडती है. आप इस कार्य के लिए Notepad का उपयोग कर सकते है. जो आपके Windows PC में पहले से ही Install होता है.

Notepad HTML Code लिखने के लिए एक Perfect Tool है. इसलिए आप HTML Document बनाने के लिए Note pad का उपयोग ही करें. HTML Coding के लिए Rich Text Editor जैसे MS Word का उपयोग बिल्कुल ना करें.

2. Web Browser



HTML Coding को पढने के लिए Web Browser की जरूरत पडती है. यदि आप एक HTML Document को Notepad में Open करेंगे तो आपको HTML Tags के अलावा कुछ नही दिखेगा.

इसलिए HTML Tags को समझने के लिए ब्राउजर का उपयोग किया जाता है. एक इंटरनेट ब्राउजर HTML Tags को समझता है और उसके अर्थ को हमे दिखाता है. जैसे हम HTML Document में Heading लिखना चाहता है. तो इसके लिए हम HTML Heading Tags का उपयोग करते है. Browser इस HTML Heading Tags को पढता है और इसे समझता है. इसके बाद हमे Heading दिखाता है.

आपके कम्प्युटर में पहले से ही एक सुरक्षित और उपयोगी ब्राउजर Install रहता है. जिसका नाम Internet Explore है. इसे सिर्फ IE के नाम से भी जानते है. आप इसके अलावा Google Chrome या फिर Mozilla Firefox का भी इस्तेमाल कर सकते है.

 

Comments

Post a Comment

knowledgeable post

Popular posts from this blog

HTML Element

HTML Element HTMl Element क्या है – What is an HTML Element? यह प्रश्न हमेशा ही Confuse करता है. खासततौर पर नये-नये Programmers तो HTML Elements के बारे में Confused ही रहते है. इसी Confusion को दूर करने के लिये हमने यह Lesson तैयार किया है. इस Lesson में हम आपको HTML Element क्या है? HTML Element और HTML Tag में अंतर क्या है – Different between HTML Tag and HTML Element? HTML Element के प्रकार – Types of HTML Elements? आदि के बारे में जानकारी देंगे. Table of Content HTML Element क्या है – What is an HTML Element?

LIST TAG

List tag HTML lists are used to organize and structure content on a web page. There are two types of lists in HTML: ordered and unordered. An ordered list is represented by the <ol> tag, and each list item is represented by the <li> tag. The items in an ordered list are numbered, and the numbers are automatically generated by the browser. Here's an example of an ordered list: <ol> <li>Item 1</li> <li>Item 2</li> <li>Item 3</li> </ol> This will be rendered as: Item 1 Item 2 Item 3 An unordered list is represented by the <ul> tag, and each list item is represented by the <li> tag. The items in an unordered list are bullet points, and the bullet points are automatically generated by the browser. Here's an example of an unordered list: <ul> <li>Item 1</li> <li>Item 2</li> <li>Item 3</li> </ul> This will be rendered as: Item 1 Item 2 Item 3 You

Clock Using Html & Js

CLOCK : : Code for this clock <! DOCTYPE html > < html lang = " en " > < head >     < meta charset = " UTF-8 " >     < meta http-equiv = " X-UA-Compatible " content = " IE=edge " >     < meta name = " viewport " content = " width=device-width, initial-scale=1.0 " >     < title > Document </ title > </ head > < style >     body {         background-color : black ;         width : 98 vw ;         height : 95 vh ;         border : 4 px double cornflowerblue ;     }     . heading {         text-align : center ;         margin-top : 10 px ;         font-size : 70 px ;         color : crimson ;     }     . heading img {         height : 50 px ;         width : 60 px ;     }     . time {         text-align : center ;         color : crimson ;         font-size : 100 px ;         padding-top : 70 px ;     }     .