HTML से First Webpage बनाने का तरीका Step: 1 एक Text Editor Open कीजिए अपना First HTML Webpage बनाने के लिए सबसे पहले तो एक Simple Text Editor को Open कीजिए. इसके लिए आप Notepad का उपयोग कर सकते है. Notepad शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छा टूल है. Step: 2 HTML Code लिखिए Notepad को Open करने के बाद आपको इसमें कुछ HTML लिखनी है. आप नीचे लिखे HTML Program को अपने नोटपैड में Copy कर सकते है. या फिर इस HTML Program को Keyboard की मदद से लिख सकते है. इस Example में हमने एक HTML Document के सामान्य Structure में काम आने वाले Tags को Use किया है. आप एक HTML Document Skeleton के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे इस Lesson को पढ सकते है. इस Lesson का URL नीचे दिया गया है. इसे पढे: HTML Document Structure <!DOCTYPE html> <html> <body><h1>My First Heading</h1><p>My first paragraph.</p> </body> </html> Example को समझिए <!DOCTYPE html> HTML Tag Document को Define करता है. <html> Tag एक ...